28 वर्ष से पदस्थापित सेवानिवृत्त शिक्षिका इन्दिरा कुमारी की विदाई समारोह कार्यक्रम* चांदन


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका/चांदन: प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के पद स्थापित शिक्षिका इंदिरा कुमारी की मंगलवार 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने की अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार के नेतृत्व में विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। विदाई समारोह में चांदन पंचायत के दर्जनों गणमान्य लोगों के साथ बच्चों ने शिक्षिका की विदाई समारोह मनाई। ज्ञात हो कि शिक्षिका इंदिरा कुमारी कन्या मध्य विद्यालय चांदन में 28 वर्षों तक सेवा प्रदान किए। इनके आज विदाई समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य एवं विदाई गीत प्रस्तुत कर एवं फुल माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही इस अवसर पर बच्चों एवं गणमान्य लोगों द्वारा शिक्षिका इंदिरा कुमारी को विभिन्न प्रकार के उपहार एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार पुत्री वाणी प्रिया द्वारा उनके कार्यकाल की उद्घोष किया। बता दें कि श्री मती इन्दिरा कुमारी कुल 35 वर्षों तक शिक्षा की अलख जगाई और बड़े ही आदर पूर्वक बच्चों के साथ रह कर दिलों में जगह बनाई जिससे विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस किया।

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने फुल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तथा राष्ट्रीय ज्ञान से स्वागत किया गया। मौके पर मंच संचालन श्री आनंद कुमार , चांदन वीडियो राकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर , प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल, पूर्व बीईओ श्री नरेंद्र कुमार, एवं शिक्षक मुकेश कुमार यादव, अरुण कुमार मंडल, उत्तम कुमार, संजय कुमार केसरी, मनोज कुमार सिंह, कृष्णदेव राय, चिरंजी पंडित, पंकज कुमार पिंकू, शिक्षिका शशिकला कुमारी, सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी, नीलम कुमारी ,राखी कुमारी, अनिता कुमारी, गुड़िया पांडेय, सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक गण मौजूद थे।