30 घंटे बाद ग्रामीणों ने तलाब से मृतक का शव किया बरामद*

*
दैनिक समाज जागरण
जिला ब्यूरो उमाकांत साह
चांदन:-शुक्रवार 16 दिसंबर को अहले सुबह 6 बजे के करीब प्रखंड क्षेत्र के कोरिया पंचायत के सलौनिया गांव के कालेश्वर दास के 40 वर्षीय दामाद टुन्नी दास जो अपने ससुराल सलौनिया में 20 वर्षों से रह कर विधवा सास की सेवा एवं अपने परिवार के साथ भरन पोषण कर रहा था. जो शुक्रवार 16 दिसंबर को हेठ चांदन गांव स्थित बड़का बांध में पंछी पकड़ने के दौरान तालाब में डूब कर मौत हो गया था। जिसकी सूचना पर चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान,सिओ प्रशांत शांडिल्य, मुखिया प्रतिनिधि सह पुर्व प्रमुख पलटन यादव के नेतृत्व में अथक प्रयास में ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बाद भी शुक्रवार देर शाम तक मृतक युवक का शव निकालने में असफल रहा. जिसे लेकर मौके पर पहुंचे चांदन सिओ प्रशांत शांडिल्य द्वारा बांका से गोताखोर मंगा कर शव बरामद करने का भी प्रयास किया गया था, लेकिन गहरा पानी एवं ठंडा पानी होने के कारण शव बरामद नहीं कर पाया था.जिससे सभी सरकारी तंत्र भी ठंडी पानी के आगे फेल साबित हो गया.हालांकि जिला प्रशासन के आदेशानुसार शनिवार को एनडीआरएफ टीम मंगाकर शव निकालने की बात कहीं गई थी। इसी बीच शनिवार को गांव के स्थानीय धनेश्वर दास टीम गठित कर गाजो दास, नरेश दास पप्पू दास वकील दास आदि लोगों द्वारा मछली मारने का जाल लगा कर 30 घंटे के बाद एनडीआरएफ टीम पहुंचने के पूर्व शव बरामद कर लिया। मृतक का शरीर तालाब से निकलते ही परिजनों के साथ-साथ हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों में कोतुहल मच गया मृतक के पत्नी एवं इनके तीन छोटे बच्चे रो रो कर बुरा हाल हो गया हृदय विदारक घटना को देख उपस्थित लोगों में आंखें नम हो गई. मृतक के पत्नी मृत पति का शव देख कर बार बार बदहवास हो रही और कह रही थी कि *अब हमर संसार कैसे चलतो,सयान भैलो बेटिया कैसे व्याहवो बुढ़िया माई के कंधा के दैतो हो राजा* इधर सब बरामद होते ही चांदन पुलिस ने मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया. इस तरह की हृदय विदारक घटना को लेकर पूर्व प्रखंड प्रमुख सह मुखिया प्रतिनिधि पलटन यादव एवं समाजसेवी सह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोविंद यादव ने चांदन सिओ प्रशांत शांडिल्य से दूरभाष पर पीड़ित परिजन को हर संभव सरकारी सहयोग दिलाने की मांग की है वहीं मुखिया प्रतिनिधि पलटन यादव ने मृतक के आश्रितों को यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।