नोएडा : 8 दिन बाद भी पुलिस नही लगा पा रही है लविश का पता, दो टीमों का गठन कर जांच शुरू

नोएडा सेक्टर 31 स्थिति व्यापारी विष्णु ट्रैडर्स के पुत्र पिछले आठ दिनों से गायब है पुलिस अभी तक पता लगाने नाकामयाब रही है। जानकारों से प्राप्त सूचना के मुताबिक व्यापारी पुत्र लविश नोएडा सेक्टर 44के खजुर कॉलोनी के पास मे स्थित हनुमान मंदिर के पास से पिछले आठदिनों से गायब है। और पुलि

बताते चले कि ग्रेटर नोए़डा विलासपुर गाँव की मामला अभी थमा भी नही है कि एक और मामला सामने आने से व्यापार बंधुओं मे भारी आक्रोश है और अपने सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे है। आये दिन हो रहे घटना से व्यापार बंधु तो क्या आम आदमी मे भी डर का माहौल बनता जा रहा है।

लवीश गुप्ता (10 वर्ष) एक निजी स्कूल मे 5वीं कक्षा के छात्र है। लवीश के पिता अमित उर्फ खगेश निठारी मे दुकान चलाते है। खगेश अपने परिवार के साथ मे नोएडा सेक्टर 44 मे अपने परिवार के साथ रहते है। लवीश पिछले महीने के 24 तारीख से लापता है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नोएडा पुलिस थाना सेक्टर 39 अभी तक खाली हाथ है। जिसको लेकर नोएडा मे व्यापारियों मे भारी आक्रोश है। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस के एसीपी प्रवीण कुमार सिंह से मुलाकत कर लापता बच्चे को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की है। नोएडा पुलिस ने भी व्यापारी नेताओं के आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा और बच्चे को सकुशल बरामद की जायेगी।

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास जैन आज लविश के पिता से मुलाकात करेंगे। सोशल मिडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीम का गठन किया है जो लविश का पता लगायेगी। टीम गठन होने के बाद जहाँ एक तरफ लोगों मे उम्मीदे जगी है वही दूसरी तरफ कई सवाल भी उठने लगे है। लोगों का कहना है कि आखिर नोएडा जैसे स्मार्ट सिटी के हाइटेक पुलिस आखिर 8 दिनों से बच्चे का पता क्यो नही लगा पायी है ?