पटना के पालीगंज में बिजली बिभाग द्वारा कराई जा रही कैम्प का आयोजन

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र में बिजली सम्बन्धित गड़बड़ी की शिकायत तथा उसका निपटारा के लिए बिजली बिभाग की ओर से 9 दिसम्बर से कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इलाके से बराबर लोगो द्वारा बिजली सम्बन्धित शिकायते सुनने को मिलती है। वर्तमान में अधिकांश शिकायते प्रीपेड मीटर से सम्बंधित मिल रही है। उन शिकायतों में बिजली बिल में गड़बड़ी, मीटर में गड़बड़ी तथा नए कनेक्शन में गड़बड़ी सहित कई प्रकार की शिकायतें शामिल है। जिसे देखते हुए गड़बड़ी की शिकायतों तथा उसके निपटारा के लिए बिजली बिभाग की ओर से ग्रामीण इलाकों तथा अन्य चिन्हित स्थानों पर 9 दिसम्बर से पंचायतवार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए रविवार को पटना जिले के पालीगंज प्रखण्ड स्थित खिरिमोड पॉवर ग्रिड के कनीय अभियंता रोहित शर्मा ने बताया कि खिरिमोड पॉवर ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जा रही इलाको में छह पंचायतों को शामिल किया गया है। उन पंचायतों के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली सम्बन्धित शिकायतो तथा उसके समाधान के लिए चिन्हित स्थानों पर अलग अलग दिन तथा तिथि को विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 9 दिसम्बर दिन सोमवार को कल्याणपुर पैपुरा पंचायत के इजरता गांव में, 10 दिसम्बर दिन मंगलवार को मेरा पतौना पंचायत के मेरा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में, 11 दिसम्बर दिन बुधवार को सडसी पीपरदाहा पंचायत के सडसी गांव स्थित देवी स्थान परिसर में, 12 दिसम्बर गुरुवार को मसौढ़ा जलपुरा पंचायत के जलपुरा गांव स्थित पंचायत भवन में, 13 दिसम्बर दिन शुक्रवार को भेड़रिया सियारामपुर पंचायत के भेड़रिया इंग्लिश गांव में तथा 14 दिसम्बर दिन शनिवार को खानपुरा तारनपुर पंचायत के खानपुरा गांव में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। वही उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया है कि कृपया कैम्प में आकर बिजली सम्बन्धित अपनी समस्याओ का समाधान करवा लें।