अरूण रामराज्य व सतीष की हुई थाने के साथ जिला प्रषासन तक षिकायत

अड़ी बाजी ब्लैकमेल के लगे गम्भीर आरोप कार्यवाही की उठी मांग
नि.प्र.- कई माह से निरंतर यह देखा जा रहा है कि कुछ लोग गलत दिषा में भटक जाने के कारण चौथे स्तम्भ पत्रकार जगत में भी दाग लगाने में पीछे नही जो हाल ही में जिले के व्यौहारी थाना में लिखित षिकायत की गई है कि अरूण तिवारी रामराज गुप्ता एवं सतीष देष के चौथे स्तम्भ को भी बदनाम करने में पीछे नही आज 05.01.2025 को व्यौहारी थाना प्रभारी के साथ जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को लिखित षिकायत कर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा केई भी ऐसा कार्य नही की, मैं अरूण तिवारी रामराज गुप्ता सतीष तिवारी, जो अड़ी बाजी धमकी ब्लैकमेल कर अवैध रूप से खुलेआम पैसां की मांग की जा रही है, पैसा न देने पर झूठी मनगढ़त अखबार एवं पोर्टल में फर्जी समाचार प्रकाषित कर आए दिन बदनाम कर रहे है, इनकी इस गंदी मानसिंक को लेकर नगर के बहुत सारे संभांत नागरिक ने निंदा की हैं एवं स्थानीय पत्रकार संघ ने भी अपने संघ से बाहर का रास्ता दिखाया है।
षिकायतकर्ता वार्ड क्र.9 निवासी राजू सोनी द्वारा लिखित हस्ताक्षरयुक्त षिकायत कर लिखा की ये अपने आप को पत्रकार बताकर खुलेआम धमकी देते हैं कि केई भी व्यवसाय व कार्य करोगें तो मुझे मोटी रकम अड़ीबाजी के रूप में देना होगा, जबकि लिखित षिकायत में लिखा की मेरे द्वारा कोई भी नियम विरूद्ध कार्य नही किए जा रहे हैं, जबकि झूठी अफवाह समाचारों में प्रकाषित की गई है अवैध प्लांटिंग की जा रही है, जबकि मेरे द्वारा कोई भी प्लांटिंग का कार्य नही किया जा रहा है। स्थानीय किसान स्वंय अपनी जमीन पर अपनी सुविधा अनुसार जमीन को समतलीकरण कर अपने उपयोग में लिया गया है। षिकायत में यह भी कहा गया है कि अरूण तिवारी रामराज गुप्ता जो अपने आप को पत्रकार बोलते हैं उनके उपर व्यौहारी थाने में पूर्व में भी प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई है। स्थानीय जनों के साथ षिकायत कर्ता ने यह भी कहा कि अरूण तिवारी गांजा एवं कोरेक्स के राह में सदैव देखे जाते है, कभी भी उनका मेडिकल परीक्षण किया जा सकता है। षिकायत में यह भी दर्षाया गया कि जिला मुख्यालय में प्रदेष स्तरीय भगवान बिरसामुंडा का कार्यक्रम बृहद रूप में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेष के महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम में सिरकत कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया है, जिस पर स्थानीय पत्रकारों ने इस कार्यक्रम में बृहद रूप से मुर्दावाद व नारेबाजी कर कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करने में पत्रकार अरूण तिवारी रामराज गुप्ता की भूमिका सुर्खियो में रही इस हरकत पर जिला प्रषासन ने काफी नाराजगी के साथ कार्यवाही अभी भी की जा रही है। व्यौहारी नगर जनता के साथ षिकायतकर्ता रवि सोनी ने तथाकथित पत्रकार कहे जाने वालां के ऊपर कार्यवाही कर अड़ीबाजी व अवैध वसूली पर रोक लगाने की षिकायत की है।

Leave a Reply