यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने को लेकर के हुए कार्यवाही को लेकर के थाना प्रभारी की हुई शिकायत

विजय तिवारी
शहडोल। दीपोत्सव के पर्व को लेकर के बाजारों में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है जिसके चलते यातायात व्यवस्था भी कई जगह बाधित हो रही है लेकिन यदि कोई प्रशासनिक अधिकारी जब इस बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करता है तो यह बात कुछ लोगों को ना गवारा गुजरती है ऐसा ही कुछ मामला अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना में देखने को मिला जिसमे धनतेरस के दिन बाजार मे भारी भीड़ उमड़ी थी जिससे मुख्य मार्ग मे आने जाने वालो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जिस पर सज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी जयसिंहनगर एस.पी. चतुर्वेदी के द्वारा जयसिंहनगर थाना के बिल्कुल सामने स्थिति किशन ऑटोमोबाइल्स के संचालक के द्वारा रोड मे बिल्कुल सटा करके गाड़िया तो खड़ी ही करवाई गयी थी साथ ही कुछ गाड़ियों को थाना परिसर के सामने भी स्टॉक के रूप मे खड़ा किया गया था जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा अपने स्टाप को निर्देशित करते हुए कहा गया की थाना परिसर के सामने जितनी भी गाड़िया खड़ी है उन सब पर चलानी कार्यवाही की जाय जिससे यातायात बाधित करने वालो को क़ानून का डर हो और आगे से अपने वाहनों को व्यवस्थित व उचित जगहों पर खड़े करें लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधार करना कुछ लोगों को गलत लगा और उसी समय का वीडियो बना कर के वायरल करते हुए जिले के उच्च अधिकारियों से थाना प्रभारी की शिकायत की गयी है क्योंकि जब से जयसिंहनगर थाने मे थाना प्रभारी के रूप मे एस.पी.चतुर्वेदी आये है तब से पुरे थाना क्षेत्र मे शान्ति व क़ानून व्यवस्था सुचारु व व्यवस्थित रूप से चल रही है लेकिन यही बात कुछ लोगों को नगावारा गुजरी और उन्होंने राजनीतिक रूप से षड्यंत्र रचकर इस पूरी घटनाक्रम को हवा दी गयी है

Leave a Reply