“शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव-2023” में देश के 25 प्रदेशों के शब्दाक्षर पदाधिकारी लगायेंगे साहित्य-गंगा में डुबकी : राष्ट्रीय प्रवक्ता.
दैनिक समाज जागरण,
अनिल कुमार मिश्र ,ब्यूरोचीफ बिहार -झारखंड प्रदेश/ विश्वनाथ आनंद वरीय संवाददाता मगध प्रमंडल
राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ द्वारा आगामी 25 नवंबर से 27 नवंबर तक हरिद्वार (उत्तराखंड) में “हरिद्वार शब्दाक्षर साहित्योत्सव-2023” का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से शब्दाक्षर के राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं जिला समिति के पदाधिकारी शामिल होने जा रहे हैं।
कार्यक्रम की सूचना देते हुए शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता -सह- प्रसारण प्रभारी डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि शब्दाक्षर के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव में देश भर में संचालित शब्दाक्षर की 25 प्रदेश तथा 150 जिला समितियों से हरिद्वार पहुंचे साहित्य-सेवी शब्दाक्षर पदाधिकारी साहित्य – गंगा में डुबकी लगायेंगे। पिछले वर्ष 6 अगस्त से 8 अगस्त, 2022 तक तीन-दिवसीय ‘शब्दाक्षर चेन्नई साहित्योत्सव’ का आयोजन चेन्नई में हुआ था। “हरिद्वार शब्दाक्षर साहित्योत्सव-2023” में पहली बार “कवि हरिश्चंद्र गुप्ता सम्मान” के तहत प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर चयनित दो मौलिक पुस्तकों पर क्रमशः 51000 एवं 21000 की धनराशि प्रदान की जायेगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि साहित्योत्सव के स्वागत सत्र को शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-कार्यक्रम दिग्दर्शक रवि प्रताप सिंह एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष-सह-आयोजन प्रमुख डा. बुद्धिनाथ मिश्र सहित अन्य गणमान्य शब्दाक्षर पदाधिकारी संबोधित करेंगे। साहित्योत्सव में शब्दाक्षर गीतमाला सहित अन्य मौलिक कृतियों का लोकार्पण भी किया जायेगा।सक्रिय शब्दाक्षर पदाधिकारियों को सम्मानित करने के अतिरिक्त सर्वाधिक साहित्यिक आयोजन करवाने वाली प्रदेश व जिला समितियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर चयनित को निर्धारित पुरस्कार राशि भी प्रदान की जायेगी.
“शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव-2023” में शामिल होने शब्दाक्षर बिहार प्रदेश की गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, समस्तीपुर, सीतामढ़ी आदि जिला समितियों से शब्दाक्षर के 14-15 शब्दाक्षर पदाधिकारी हरिद्वार जा रहे हैं। बिहार प्रदेश के गया से बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ‘पद्मनाभ’, राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-शब्दाक्षर बिहार प्रदेश । साहित्य मंत्री डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, सावित्री सुमन, अजय कुमार व अश्विनी कुमार हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। साहित्योत्सव में व्यवस्था प्रमुख तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष केवल कोठारी, ज्योति नारायण, डॉ स्मृति कुलश्रेष्ठ, प्रो. जीवन सिंह, वंदना चौधरी, निशांत कुमार गुलशन, विश्वजीत शर्मा सागर, गौरीशंकर दास, अजय श्रीवास्तव मदहोश, सागर शर्मा आजाद, अमन शुक्ला आदि की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी.