राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़ प्रखंड में रमुआ समेत कई अखाड़ों ने मंगलवार को धूम धाम से निकाला मंगला जूलूस ।जिसमें जुलूस में काफी संख्या में रामभक्त शामिल हुए। मंगला जुलूस में सभी मुहल्ले से बुजुर्ग युवा बच्चे व सभी रामभक्त उपस्थित हुए।
मंगला जूलूस में सभी रामभक्त अपने अपने हाथों में लाठी,किसी ने बरछा, तलवार गद्दा आदि अन्य प्रकार के अस्त्र शस्त्र के सहारे अपने अपने करतब दिखाए। इसके साथ ही रामभक्त ढोल नगाड़े की धून पर जमकर थिरके और जय श्री राम के जयकारे लगाया जिससे पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारो से गुंजायमान हो गया ।जिसमें अजय साव,शशि लहकार,विनोद कुमार सिंह,रूपलाल महतो,राहुल कुमार,ऋतिक कुमार,अजीत कुमार,प्रयाग साव,गुड्डू सर बासुदेव साव,मुरली प्रसाद, बाल गोविन्द साव, बासुदेव साव,(बासु)संदीप सोनी,आशीष कुमार,दिनेश प्रसाद श्रीकांत प्रसाद,शंकर गोस्वामी,महेंद्र साव टिंकू राम,सोबरन भगत,सुजीत कुमार,नवीन कुमार,अनिल कुमार, गजेन्द्र राणा,अजीत बरनवाल,,सुनील राणा,कुणाल सोनी,सनी कुमार,अमन कुमार,,जितेंद्र कुमार (बाबूलाल),धर्मेंद्र राणा,तुलसी कुमार,शुभम कुमार,राजेश साव(होरल),सुजीत कुमार,धर्मेंद्र साव,प्रकाश कुमार समेत काफी संख्या में रामभक्त शामिल थे।