दक्षिणी टुण्डी के बरवाटांड पंचायत अन्तर्गत रामनगर में रविवार को जनवितरण प्रणाली दुकान मारंग बुरू स्वयं सहायता समूह के कार्ड धारकों का बैठक सम्पन्न हुई।

  टुंडी / धनबाद  (  कामाख्या नारायण मिश्रा ) आज दिनांक  18/02/2023 दिन रविवार को  टुंडी प्रखंड के बरवाटांड पंचायत अंतर्गत रामनगर मे  जनवितरण प्रणाली दुकान मारंग बुरु स्वयं सहायता समूह के कार्ड धारकों का बैठक रामनगर व  पिपराटांड के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से किया गया | 
बैठक मारंग बुरु स्वयं सहायता समूह के दुकानदार मदन टुडू द्वारा राशन वितरण में अनियमितता के विरूद्ध  एक होकर जोरदार विरोध किया गया |  
           ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया की मारंग बुरु स्वयं सहायता समूह के दुकानदार मदन टुडू द्वारा माह नवम्बर 2022 से लगातार मनमानी कर ससमय राशन नहीं दिया जा रहा हैं, माह दिसम्बर 2022 का मुफ्त अनाज वितरण भी नहीं दिया गया हैं ।
            आनाज देने मे भी कार्डधारियों को प्रति 01 यूनिट में 1.5 किलोग्राम तक कटौती की जाती रही हैं विरोध करने पर वितरक द्वारा कार्ड धाराकों को धमाकाया जाता हैं और राशन देना भी बंद कर देता हैं। 
अंत्योदय कार्डधारको को माह मार्च 2019 से आज तक रासन प्रति यूनिट के हिसाब से ही राशन दिया जा रहा हैं, कार्ड धाराको का कहना हैं की कई कार्ड धारक का राशन भी बकाया हैं जो देने मे आनाकानी करता हैं, राशन भी कम दिया जा रहा हैं। ग्रामीणों द्वारा इस सम्बन्ध मे उपायुक्त धनबाद को दिनांक 03 मार्च 2023 को सामूहिक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई हैं किन्तु आज तक कोई भी करवाई नहीं किया गया हैं। 
जिससे ग्रामीणों का भरोसा भी उठ गया है, ग्रामीण राशन लेना  भी बंद कर दिया हैं भूखे पेट सो रहे हैं फिरभी भी करवाई की माँग कर रहे हैं | अगर संबंधित विभाग इसपर शीघ्र जांच कर लभुकों को अनाज मुहैया नहीं करा रहे हैं तो भूखमरी से किसी की जान भी जा सकती है क्योंकि गाँव में 90 प्रतिशत लोग खेती पर आश्रित है ओर इस वर्ष पानी नहीं होने की वजह से घर का धान चावल नहीं है | बैठक मे रामनगर मांझी बुढ़ा लखन टुडू, राजाराम बास्की, मंगल मुर्मू, सनातन मुर्मू, सुचंद टुडू, बाजूलाल टुडू, परमेश्वर टुडू ,लालूलाल बास्की, पिपराटंड मांझीबूढ़ा बाबूजन सोरेन, बाबूजन मुर्मू, प्रभु मुर्मू, देवचंद मरांडी समेत बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।