फुल्लीडुमर प्रखंड के खजाना गांव में युवा अंबेडकर मंच की बैठक मोहम्मद सरफराज आलम की अध्यक्षता में आयोजित

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/ बांका

फुल्लीडुमर प्रखंड के राता पंचायत अंतर्गत खजाना गांव में मोहम्मद सरफराज आलम की अध्यक्षता में युवा अंबेडकर मंच खजाना की बैठक सामुदायिक भवन खजाना में आयोजित की गई| बैठक में बाबा साहब अंबेडकर के विचारों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संगठन विस्तार पर बल दिया गया| युवा अंबेडकर मंच के विकास हेतु राशि जमा करने के संबंध में भी चर्चा की गई| मंच का संचालन कर रहे भितीया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र जूनियर ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है| वही युवा अंबेडकर मंच की बैठक में मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र जुनियर,जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय भारती, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद तांती, भोला रविदास, मोहम्मद जहांगीर, फुलेश्वर रविदास ,सिराज अली, सिकंदर अली, महेंद्र दास, शुक्र दास, पंसस बबीता देवी, जिछु रविदास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे|