कांग्रेस सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के ब्रज क्षेत्र के कार्यालय पर बैठक हुआ आयोजन

फीरोजाबाद। टुंडला कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स के ब्रज क्षेत्र प्रदेश सचिव डॉ. बी. एस. गौतम के कार्यालय अहाता शोभाराम पर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें दिनांक 23 अप्रैल 2024 को निकाली गई बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा में विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी तथा अवर अभियंता द्वारा मुख्य बाज़ार की विधुत आपूर्ति 3 घण्टे तक अकारण कटौती की एवं नगर पालिका परिषद टूण्डला के अधिशाषी अधिकारी ने शोभायात्रा मार्ग पर कोई जल छिडकॉव एवं चुने आदि व्यवस्था न करते हुऐ जो दर्शाया है वह भेदभाव पूर्ण बर्ती गई है हठधर्मिता लापरवाही का मनमाना रवैया स्पष्ट देखने को मिला अम्बेडकर अनुयायियों की भावनाओ को आहत करता है जिसपर टास्कफोर्स ने रोष प्रकट किया एवं कड़े शब्दों में निंदा की और डॉ बी एस गौतम ने दलित समाज के मसीहा एवं बलिदानी क्रांतिकारी महापुरुषों हो अथवा दलित समाज से संबंधित किसी भी कार्यक्रम जयंती समारोह आदि में विद्युत कटौती जल छिडकॉव चुना नही डाला जाता हैं तो ऐसी मनमानी के विरूध्द शासन प्रशासन द्वारा कोई भी लापरवाही बरती जाती है तो दलित समाज टास्कफोर्स सड़कों पर उतरकर शासन प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा अजय यादव ने कहा है कि यह सब भाजपा सरकार के इशारे पर हुआ है जो दलितों का वोट न मिलने से बौखलाई हुई है राजीव मल्होत्रा ने कहा है कि यदि लोकतांत्रिक देश में इस तरह की गतिविधियां शासन प्रषासन में देखने को मिलेंगे तो न्याय की उम्मीद कहां की जाएगी अनिल यादव ने कहा शीघ्र ही बीती रात में हुई लापरवाही में मनमानी की जांच करते हुए जिले के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लें और आरोपित अधिकारियों के वैधानिक कार्रवाई करें अन्यथा की स्थिति में आंदोलन के लिए यही वाद्य होना होगा बैठक में गौरव कुमार जाटव सुधांशु मित्र ब्रजवीर सिंह महेंद्र सिंह राजा खान प्रमोद रावत धर्मेंद्र कुमार यादव नवेद आलम हैदर अली सोनी लाल सिंह रविकांत गौरव कुमार राजा श्यामवीर विशाल बाबू लोहिया आदि लोगों उपस्थित रहे।

फिरोजाबाद से अनिल शर्मा