भट्ठा संचालकों का एक प्रतिनिधि एमएलसी से मिला

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी ।।
ईंट निर्माता एसोसिएशन वाराणसी मंडल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह मुन्ना के नेतृत्व में वाराणसी जिले के पदाधिकरियों का एक प्रतिनिधिमंडल 22 अप्रैल दिन मंगलवार को विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय से मिलकर भट्ठा चलाने में आ रही दिक्कतों के बाबत अवगत कराया। भट्ठा संचालकों की पीड़ा को सुनकर विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने डीएम से फोन पर वार्ता करते हुए भट्ठा संचालकों को दो माह का मोहलत देने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठों पर गरीब ,असहाय लोगों को भट्ठा संचालको के द्वारा मजदूरों को रोजगार दिया गया है। सरकार भी रोजगार के प्रति अग्रेषित है इस वजह से दो माह तक किसी भी ईंट भट्ठे को बंद न किया जाय। साथ ही भट्ठा संचालकों को पुलिस प्रशासन कहीं से प्रताड़ित नहीं करेगी। श्री राय ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को लेकर सरकार जल्द ही नया नीति लागू करने जा रही है। श्री राय भट्ठा संचालकों को आश्वासन दिया कि आप लोग घबराइये नहीं सरकार इस विषय पर मंथन कर रही है। सरकार जल्द ही नया नीति लागू करने के बाद ईंट भट्ठा संचालकों को कैंप लगाकर
एनओसी देगी। बनारस प्रधानमंत्री जी का क्षेत्र है, यहां पर किसी व्यापारी, भट्ठा संचालक का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष हरिशंकर सिंह मुन्ना,आलोक कुमार पाण्डेय ,घनश्याम सिंह यादव , राजेश सिंह, सत्येंद्र यादव सत्या, प्रवीण कुमार सिंह,हरिओम सिंह, विमल कुमार सिंह, लालजी यादव, उमेश कुमार सिंह, अजीत सिंह ,अजय कुमार यादव, आशुतोष कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, आनंद कुमार, एपी सिंह, अजीत सिंह, हेमंत सिंह, तरुन सिंह, सहित तमाम लोग शामिल है।

Leave a Reply