जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग स्टार के द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा
इटावा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग स्टार के द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें ‘वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ’ तथा ‘प्यासे पक्षियों को पानी पिलाएं और इस आदत को संस्कार बनाएं का प्रण लिया गया l संगोष्ठी में अतिथिगण, जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग स्टार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने और प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए गहन चर्चा की l मुख्य अतिथि श्रीमती कामना सिंह जी(महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज हम लोग कंक्रीट के जंगलों में रह रहे हैं,अपनी खराब जीवन शैली के जिम्मेदार हम ही लोग हैं, पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान हमने ही पहुंचाया है इसको बचाने के लिए हमें सिर्फ एक ही दिन नहीं बल्कि हमेशा छोटे- छोटे प्रयास करते रहना चाहिए l
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती ऊषा यादव जी (अध्यक्ष, फेडरेशन 5 जायंट्स वेलफेयर फाउण्डेशन) ने हमें संकल्प लेने को कहा कि हमें अपने परिवारजनों की जन्मतिथि व विशेष तिथियों के दिन एक पेड़ तो अवश्य ही लगाना चाहिए l गौरैया मित्र श्रीमती सुनीता यादव जी ने सुझाव दिया कि हमें छायादार वृक्षों के साथ साथ फलदार भी लगाने चाहिए, जिससे हम पशु-पक्षियों का भी भला कर सकें, क्यों कि कर भला तो हो भला l उन्होंने यह भी बताया कि पक्षियों के दाना -पानी के लिए सकोरे व मिट्टी के बर्तन किस तरह से पेड़ों पर टांग सकते हैं l
चिलचिलाती धूप में प्यासे पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्र में चुगने के लिए दाना व पीने के लिए पानी रखा गया तथा वृक्षारोपण भी किया गया l
इसी क्रम में जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग स्टार की अध्यक्ष श्रीमती नीतू पुरवार ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया तथा कहा कि हमारा ग्रुप पर्यावरण बचाने के लिए निरंतर ही छोटे छोटे प्रयास करता रहेगा l स्वीटी मथुरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया..इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य सोनिया पुरवार, महनाज़ खानम, प्रियंका गुप्ता,रूपम अम्बुज गुप्ता, तृप्ति, वंदना रानी,सीमा तिवारी,पूनम गुप्ता,पूजा वर्मा, दीपा सिंह तेजस्विनी गुप्ता तथा अन्य सभी लोगों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के शपथ ली तथा सभी ने संकल्प लिया कि हम सभी अपने अपने घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना -पानी रखेंगे और ना सिर्फ वृक्ष ही लगाएंगे बल्कि उनकी देखभाल भी करेंगे l