अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 3 जनवरी 2025 नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। घटना बीते गुरुवार की है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर प जा रहा था कि तेज गति से आ रही एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।हालांकि लोगो द्वारा युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।युवक की पहचान थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी स्व रामदेव राम के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश राम के रूप में किया गया है। मामले में थानाध्यक्ष प्रभुनाथ प्रकाश ने बताया कि एक युवक अपना घर जा रहा था जहां सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। पुलिस आवश्यक कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया।इधर घटना को लेकर परिजनो के बीच मातम पसरा है।

Leave a Reply