पतंग के टूटे चाइनीज मंझा से एक युवक का गला कटा

समाज जागरण अतुल सोनी

चोलापुर क्षेत्र – थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का कल शाम को चाइनीज मंझा से गला कट गया।जिससे युवक बेहोश हो जमीन पर गिर गया।जानकारी के अनुसार अमर पट्टी गांव निवासी अमन सिंह उम्र 24 वर्ष पुत्र अनिल कुमार सिंह उर्फ मुंगी के पुत्र है जो किसी कार्य पर शहर की ओर जा रहे थे।उसी दौरान टूटा मंझा अचानक गला को रेतने लगा मंझा को हटाने में हाथ की उंगली भी बुरी तरह जख्मी हो गई। यह घटना उदयपुर एन एल टी कार्यालय के सामने 5 बजे के लगभग की है।परिवार वालों को जानकारी मिलने पर गंभीर हालत में किसी नर्सिंग हॉस्पिटल में तत्काल ले गए। अब सवाल यह उठता है कि इतनी रोक के बावजूद अभी भी जगह-जगह चाइनीज मंझा का लोग उपयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply