नूरपुर।सोमवार नगर की सामाजिक संस्था आभा फाउंडेशन के द्वारा नूरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत राजा का ताजपुर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विजन स्ट्रींग से नेत्र परीक्षण के बाद सभी को चश्मे वितरित किए गए।बता दे की आभा फाउंडेशन द्वारा प्रति माह कोई ना कोई निशुल्क सामाजिक कार्यो का लिए जान जाता है।सोमवार को भी फाउंडेशन ने नेत्र परीक्षण कर लोगो चश्मे वितरित किए कल अपनी समाज सेवी संस्था आभा फाउंडेशन की ओर से राजा का ताजपुर में निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आए माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला जी के साथ डॉक्टर्स के परामर्श के अनुसार लोगों को निशुल्क रूप से चश्मों का वितरण किया तथा ईश्वर से सभी के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की।उन्होने कहा की ऐसे कार्य है गरीब आस्हाय लोगो का भला होता है।आभा फाउंडेशन यह कार्य कर के गरीब आस्हाय महिलाओ बुजुर्गो व लाचार लोगो की सहायता कर पुर्णय कमा रहा है।ओर आगे भी वह समाजिक कार्य करता रहेगा।इस मोके पर फाउंडेशन के प्रबंधिका श्रीमति आभा सिंह ने ऑमप्रकाश गोला को फूल माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।शिविर मे लगभग 200 लोगो को चश्मे वितरित किए।इस मोके पर भाजपा नेता विवेक सरोहा,कमरुल हफीज,राजपाल सिंह,नईम अहमद,एडवोकेट नवनीत चौधरी,कंचन लता,रामकुमार सिंह,धर्मपाल सिंह,नरेन्द्र सिंह आदी मौजूद रहेह
