आधार से वोटर आईडी लिंक कार्य:
B L O के साथ सभासद घर-घर जाकर कर रहे जागरूक, मतदाताओं की पहचान स्थापित करना उद्देश्य



समाज जागरण
संवाददाता समाज जागरण

बहेड़ी
निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से लिंक करने के अभियान के तहत बहेड़ी में भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जहां बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं और सभासद भी उनका
मतदान पहचान पत्र लेकर आधार कार्ड से लिंक करवाने का कार्य कर रहे हैं और उन्हें जागरूक किया जा रहा है। बीएलओ ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में घर-घर जाकर आमजन को जागरूक करते हुए मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। बीएलओ और सभासद द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन मतदाताओं के पहचान पत्र को आधार से लिंक कर रहे हैं। ताकि मतदाताओं की आसानी से पहचान सुनिश्चित की जा सके। इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करने के साथ साथ उनकी सही पहचान करना है। वार्ड नंबर 21 की जनता सर चढ़कर बोली जनता अबकी बार वार्ड में सभासद भी वही कहलाएगा जो जनता के बीच जनता के कामों को लेकर के आएगा और काम भी कर आएगा कुछ बरसाती मेंढक चुनाव के दौरान बहुत तेजी से उछल कूद करते हैं और चुनाव का माहौल बेकार करके चले जाते हैं इस बार वह काय में नहीं आना है मतदान होशो हवास में करके आना है