आज होगा माँ तुतला भवानी भव्य महोत्सव *

रोहतास से ( एक संवादाता) तिलौथू प्रखंड के कैमूर पहाड़ी स्थित मां तुतला भवानी के प्रांगण में 27 मई को माँ तुतलेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भोजपुरी के सीने स्टार पवन सिंह समेत आधा दर्जन भोजपुरी कलाकार शिरकत करेंगे। तुतला धाम विकास समिति के अध्यक्ष गुरुचरण यादव ने बताया कि 27 मई को आयोजित होने वाली तुतलेश्वरी महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष 27 मई को ही किया जाता है। जिसमें भोजपुरी के नामचीन कलाकार माता रानी के जागरण हेतु हिस्सा लेते हैं। कोरोना काल में दो वर्ष तक महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था। कोरोना काल के बाद पहली बार माँ तुतलेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भोजपुरी के सिने स्टार पवन सिंह, अनुपमा यादव अभिनेत्री स्मृति सिन्हा, इशरत जहां, समेत अन्य भोजपुरी के क्षेत्रीय कलाकार भी इस महोत्सव में हिस्सा लेंगे। महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। तुतलेश्वरी धाम के प्रांगण में वनशक्ति देवी के नजदीक बहुत बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है तथा डेकोरेशन का काम काफी जोर-शोर से चल रहा है। कलाकारों के लिए ग्रीन रूम तैयार किया जा रहा है वहीं दर्शकों के लिए भी विशेष सुविधा की तैयारी की जा रही है। मीडिया दीर्घा तथा महिलाओं एवं पुरुष दर्शकों के लिए विशेष बेरिकेडिंग किया जा रहा है। गुरुचरण यादव ने यह भी बताया कि पार्किंग का विशेष ख्याल रखा जाएगा। तिलौथू से भिंषडा होते हुए तुतला धाम तक जाने वाली रास्ता को वनवे रखा जाएगा । जिससे लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकते हैं लेकिन निकासी के लिए रामडीहरा व चंदनपुरा का रास्ता खोल दिया जाएगा। लोगों की इंट्री तिलौथू के रास्ते होगी जबकि निकासी चंदनपुरा और रामडीहरा के रास्ते होगा। वहीं महोत्सव के सह संयोजक विकास चौहान ने बताया कि महोत्सव के लिए 200 कमेटी के बुलेंटियरों को तैयार किया गया है जो दर्शकों व विधि व्यवस्था का विशेष रूप से ख्याल रखेंगे वहीं पिछले महोत्सव में हुई अपार भीड़ को देखते हुए तुतला विकास समिति द्वारा उस महोत्सव से सीख लेते हुए बैरिकेडिंग व मंच का विशेष व्यवस्था किया जा रहा है ताकि अपार भीड़ लगने पर दर्शकों को असुविधा ना हो। भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के तिलौथू की धरती पर आगमन को लेकर क्षेत्र के युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है। पवन सिंह के दीवाने युवा दर्शक 27 मई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मंच को गोल्डन व सिल्वर लाइट एवं आकर्षक रौशनी से सजाया जा रहा है वहीं अध्यक्ष गुरुचरण यादव ने कहा कि 27 मई को संध्या 7:00 बजे माँ तुतला भवानी की पूजा अर्चना के बाद महोत्सव की शुरुआत की जाएगी। ग़ौरतलब यह है कि तिलौथू के थानाध्यक्ष कृपाल जी का कहना है कि अभी महोत्सव को लेकर किसी भी वरीय अधिकारी का किसी भी तरह का कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। वरीय अधिकारियों के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।