
दैनिक समाज जागरण कटोरिया से धर्मेंद्र रतन
आपसी विवाद को लेकर तेलंगवा गांव के दो महिला के बीच मारपीट चोरी और जमीन का कागज फाड़ने को लेकर कंचन देवी ने कटोरिया थाना में अपने गोतनी जया देवी अपुन के 3 पुत्र के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने दिए गए आवेदन में कंचन देवी ने बताया कि सोमवार सुबह को दिवाली के अवसर पर मिट्टी के दीवाल की निपाई कर रही थी की इस बीच मेरी गोतनी जया देवी पति विनोद यादव ने
निपाई करने का विरोध करते हुए खंती से मिट्टी का दीवार गिरा दिया ।इधर विवाद हो रहा था उधर जया देवी के पुत्र शिव कुमार और मनु कुमार ने बक्से का ताला तोड़कर ₹5000 ले लिया और जमीन का कागज फाड़ दिया । इसको लेकर पीड़ित महिला कंचन देवी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर जया देवी सहित तीन पुत्रों के विरुद्ध न्याय संगत कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया है ।कंचन देवी ने बताई कि मेरे पति कोलकाता में मजदूरी करते हैं। जया देवी हमेशा कुछ कुछ विवाद को लेकर हमसे झगड़ा एवं मारपीट करते रहती है जो कि पूरे गांव वाले जानते हैं।