विवेक कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण
मोहनलालगंज, लखनऊ। दिन प्रतिदिन कस्बा में बढ़ती जाम कि समस्या को देखते हुए एसीपी रजनीश वर्मा ने पुलिस कर्मियों के साथ जाम से निजात दिलाने के लिये किया प्रयास. कस्बा मोहनलालगंज में तहसील के इर्द गिर्द सड़कों पर अपने वाहनों को कही भी पार्क कर देने के सम्बन्ध में बीते दिन एसीपी रजनीश वर्मा ने अधिवक्ताओं के साथ की थी महत्वपूर्ण बैठक.राज्य मार्ग पर अपने व क्लाइंट के वाहनों को खड़ी न करने एवं यातायात को सरल एवं सुगम बनाने के लिये एसीपी रजनीश वर्मा ने तहसील अधिवक्ताओं से किया आग्रह।

कहा नो पार्किंग जोन में खड़े मिले वाहन तो होगी बड़ी कार्यवाही कस्बा मोहनलालगंज में राज्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु एसीपी रजनीश वर्मा ने चलाया गया सघन अभियान व्यापारियों को भी दुकानों के आगे अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी मोहनलालगंज में मुख्य मार्ग व फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करने एवं सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिये की गई अपील. लगातार एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा जाम से निजात दिलाने के लिये कर रहे हर सम्भव प्रयास…
