बैठक से गायब रहने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

बगहा (नीरज मिश्रा )
बगहा एसडीएम ने दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण अनुमंडल कार्यालय को देने का दिया निर्देश।बगहा में बिना सूचना दिए बैठक से गायब रहने वाले पदाधिकारियों से एसडीएम ने जवाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही दो दिनों के अंदर अपना पक्ष एसडीएम कार्यालय को देने का निर्देश दिया है। एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न विभागों के करीब आधा दर्जन पदाधिकारियों से जवाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। प्रखंड सभागार में अनुमंडल में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की गई थी।
इस बैठक में बिना सूचना के रामनगर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, रामनगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधिक्षक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, ठकराह, मधुबनी, भीताहा, बगहा दो, पिपरासी सहित अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बाल विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंडों मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी बगहा दो, पिपरासी, मधुबनी, ठकराह व भितहा बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से गायब थे।
ऐसे में एसडीएम ने सभी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जवाब तलब किया है। साथ ही साथ दो दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण अनुमंडल कार्यालय को देने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने जारी किए गए अपने पत्र में कहा है कि अगर इसके बावजूद अगर इन पदाधिकारियों ने अपना स्पष्टीकरण नहीं किया या फिर इन पदाधिकारियों का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उन पर कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।
गौरतलब हो कि बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा के द्वारा अनुमंडल के सभी विभागों की एक बैठक बुलाई गई थी। जिसको लेकर पूर्व में ही अनुमंडल प्रशासन की ओर से सभी विभागों को पत्र भेजा था। बावजूद इसके उक्त सभी पदाधिकारी बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित थे। ऐसे में इन विभागों की समीक्षा नहीं हो सकी। इसी पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तो सभी पदाधिकारियों से जवाब तलब किया।