मंदिरों में जलाभिषेक कर ग्राम पंचायत सचिवालय रसूलपुर का प्रतिभागियों ने किया भ्रमण।

*जाना ग्राम पंचायत विकास योजना और पंचायतीराज व्यवस्था के बारे में।


समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी। जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानंदपुर में ग्रामीण विकास मंत्रालय (प्रशिक्षण अनुभाग) भारत सरकार द्वारा प्रायोजित “ग्राम पंचायत विकास योजना के साथ आपदा जोखिम न्यूनीकरण और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन दृष्टिकोण का एकीकरण विषयक” चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन प्रतिभागियों ने रामेश्वर महादेव मंदिर व पंच शिवाला मन्दिर पर जला अभिषेक कर आदर्श मॉडल ग्राम पंचायत सचिवालय रसूलपुर का भ्रमण किया।
जहां प्रतिभागियों ने ग्राम सभा में ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे अमृत सरोवर को देखा और वहां के ग्रामीणों से बात कर आपदा जोखिम न्यूनीकरण के मुद्दो पर जानकारी ली।वहीं प्रतिभागियों ने ग्राम सभा रसूलपुर में बने ग्राम पंचायत सचिवालय का भ्रमण कर ग्राम पंचायत की बैठक, कार्यवाही, ग्राम सभा की बैठक, पंचायत सहायक के कार्य,वाचनालय,पुस्तकालय , माडर्न मीटिंग हाल ,स्वच्छ शौचालय,स्नानागार ,आयुष्मान स्वास्थ्य मन्दिर ,पंच शिवाला कॉरिडोरआदि के बारे में ग्राम प्रधान कैलाश यादव से जानकरी ली।रामेश्वर महादेव मंदिर व पंच शिवाला मन्दिर सहित प्राचीन तालाब की जानकारी राज्य प्रशिक्षक के0एल0 पथिक ने दी।
मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय द्वारा प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत विकास योजना प्रारूप एवं ड्राफ्ट योजना निर्माण, जीपीडीपी की तैयारी, वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अमरनाथ द्विवेदी, सुरेश तिवारी, के.एल. पथिक, संकुल समिति पदाधिकारी कुमारी सुनीता, मंजू देवी, आशा देवी, नीलम, रीता देवी, गायत्री देवी, ममता, रीता, चंदा देवी, उर्मिला, सुमन देवी, चंद्रकला, रनों देवी, बिन्दु देवी, सीता देवी ग्राम प्रधान मंगलदीप, लालचंद, अनिता देवी, अजय कुमार सिंह, रामबाबू, रविन्द्र, मटरू यादव सहित 25 प्रतिभागी उपस्थित रहे।