शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण
कोन/ सोनभद्र। ग्राम पंचायत करैइल में शनिवार को आशीष शर्मा पुत्र राजमोहन की खलिहान में रखी लगभग 4 बीघा गेहूं की फसल में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे खलिहान में रखी फसल जलकर खाक हो गई। अगलगी की घटना देखते ही पीड़ित किसान सहित अन्य लोग जैसे तैसे समरसेबल् चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक फसल जलकर खाक हो गया। जिससे किसान के सामने खाने के लिए विकट समस्या पैदा हो गई। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय लेखपाल को दे दिया गया। उपरोक्त के बावत क्षेत्रीय लेखपाल महेश ने बताया कि सूचना मिली थी जिसके क्रम में मेरे द्वारा मौके पर जाकर देखने के उपरांत सूचना संबंधित विभाग को भेज दी गई है। वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि अगर स्थानीय थाने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी होती तो तत्काल इस तरह की अनहोनी को रोका जा सकता था। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी संबंधित थाने में उपलब्ध कराया जाय ताकि क्षेत्र में अगलगी जैसी घटनाओं पर रोक लग सके।
