दैनिक समाज जागरण
भोपाल।एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में, संस्थान को अपनी उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया गया है। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत एनएचए ने देशभर में 100 मॉडल स्वास्थ्य संस्थानों की पहचान की है, जिसमें एम्स भोपाल को शीर्ष तीन स्वास्थ्य संस्थानों में स्थान प्राप्त हुआ है। इसी संदर्भ में, एनएचए ने 27 नवंबर 2024 को नॉएडा (उ.प्र.) में इन मॉडल संस्थानो की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में एबीडीएम के तहत विभिन्न एम्स/INI में डिजिटल स्वास्थ्य पहलों की प्रगति और क्रियान्वयन का गहन मूल्यांकन किया गया। इसके साथ ही, पिछले महीनों में एबीडीएम के अंतर्गत चिन्हित 100 मॉडल स्वास्थ्य संस्थानो का आकलन भी किया गया।
प्रो. सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय एबीडीएम से जुड़े सभी संकाय सदस्यों, अधिकारीयों एवं अन्य कर्मचारियों को दिया और कहा की वे एबीडीएम के सभी मानकों को रोगियों के सर्वोत्तम हित में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और एनएचए के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहें। कार्यशाला के दौरान एनएचए ने एम्स भोपाल के समर्पित प्रयासों को एक आदर्श उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया और उत्कृष्ट कार्यों के लिए एम्स भोपाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।