दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट पंकज भगत
पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द के जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिरणपुर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा विवेकानंद चौक पर स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। मौके पर अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता दीपक साहा, कामेश्वर दास, खुदीराम साहा, विकास दास , समाजसेवी चंदन भगत ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी के बारे में सभी कार्यकर्ताओ को बताते हुए कहा विद्यार्थी परिषद राष्ट्र और समाज को देने वाले महान विभूति, जिनका व्यक्तित्व विराट एवं अद्भुत रहा है। ऐसे व्यक्तित्व वाले स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानकर 1948 से ही लगातार काम करते आ रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन को विद्यार्थी परिषद अपना आदर्श इसलिए मानती है कि उनके पूरे जीवन को देखने से देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे जैसे भाव मन में उत्पन्न होते हैं जिसने राष्ट्र और समाज के लिए अपनी पूरी जीवन को खपा दिया। अपने राष्ट्र एवं समाज के लिए सभी सुख-सुविधाओं का त्याग दिया, ऐसे लोग समाज को आज भी प्रेरणा देने का काम कर रही है।
विद्यार्थी परिषद इनके जीवन को देखकर प्यार की भावनाओं को सीखा है और भारत में जितने महापुरुषों ने समाज एवं राष्ट्र सेवा का काम किया है, उनके अंदर कहीं न कहीं स्वामी विवेकानंद के विचार धारा रही है। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करना चाहिए। जिसमें मुख्य रूप से नगर मंत्री अमन ठाकुर, नगर सह मंत्री विजय कुमार, सुरोजित मंडल, +2 उपाध्यक्ष श्याम दे, कंचन मंडल, अंकित ठाकुर, एस एफ डी प्रमुख रंजित कुमार, आयुष चौधरी, चंदन भगत, मानस बैनर्जी, भवानी, सुजीत कुमार, शेखर शर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।