पैरामाउंट स्कूल जैतहरी के 10वी की छात्रा आकृति शर्मा प्रदेश के टॉप 10 में

मध्य प्रदेश बोर्ड ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज सुबह घोषित कर दिए हैं, गौरव की बात ये है कि पैरामाउंट एकेडमी हायर सेकंडरी स्कूल जैतहरी की छात्रा आकृति शर्मा ने 491 अंक अर्जित कर प्रदेश में 10 वा रैंक वा जिले में दूसरा रैंक हासिल कर जैतहरी नगर व अनूपपुर जिले को गौरांवित किया है, आकृति के पिता संजीव शर्मा हैं एवम मां ऋतु शर्मा पैरामाउंट एकेडमी स्कूल में ही शिक्षिका हैं, आकृति ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवम स्कूल के शिक्षकों को दिया है।
इसके अतिरिक्त पैरामाउंट विद्यालय के दसवीं कक्षा एवम 12वी कक्षा के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। जो कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

Leave a Reply