लोगों ने ईद की नमाज के बाद अदा की सुन्नते इब्राहिमी
जुबैर आलम जिला ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
दैनिक समाज जागरण
मुरादाबाद:इमरतपुर उधो की इदगाह पर ईद उल अजहा की नमाज सुबह 7: 30बजे शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे रविवार सुबह से ही लोग ईद की नमाज के लिए अपने-अपने घरो से ईदगाह की तरफ रुख करते देखे गए छोटे-छोटे बच्चे अपने घर वालों के साथ ईदगाह पर नमाज को जाते हुए दिखाई दिए ईदगाह पर इमाम साहब दिलशाद हुसैन ने नमाज अदा कराई नमाज से पहले ईदगाह पर लोगों को संबोधित करते हुए ईदगाह इमाम साहब ने कहा ईद का त्यौहार प्यार सदभाव का त्यौहार है सभी लोग मिल झूल कर ईद का पवित्र त्यौहार मनाए ईद एकता की मिसाल है नमाज के तुरंत बाद कुर्बानियों का दौर जारी रहा सभी जगहों पर परंपरागत रूप से कुर्बानियों की गई देर शाम तक प्रशासन की मेहनत रंग लाई और ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ रविवार को ईदगाह पर 7:30 बजे मौलाना दिलशाद हुसैन ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई ईद की नमाज के बाद सुन्नते इब्राहिमी अदा की गई लोगों ने एक दूसरे के घर पहुंच कर मुबारकबाद दी जिसमें साजिद हुसैन बाबू हुसैन फौजी रजाबूल हुसैन शाहिद हुसैन मुशाहिद हुसैन डॉ असलम मोबीन मलिक जावेद हुसैन मोहम्मद जुनेद हुसैन ताहिर मियां आदि मौजूद रहे