मुरारी झा ।
बिहार के दरभंगा में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं और शायद यही कारण है कि एक के बाद एक क्राइम की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा का है जहां अपराधियों ने अपनी उपस्थिति एक बार फिर दर्ज करायी है। दरभंगा के बेखौफ अपराधियों ने अमेजन कंपनी के कैशियर को निशाना बनाते हुए पहले 12 लाख रुपये लूट लिए और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी की है जहां बेखौफ अपराधियों ने अमेजन कंपनी के कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी है। इससे पहले अपराधियों ने उनसे 12 लाख रुपये लूट लिये और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमेजन कंपनी के कैशियर अपने कार्यालय से बैंक में रुपये डिपोजिट करने जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने पहले 12 लाख रुपये लूट लिए और लूट का विरोध करने पर कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी समस्तीपुर की ओर फरार हो गये। मृतक की पहचान अमेजन कंपनी के कैशियर जटाशंकर चौधरी के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।