आजीविका मिशन के तहत खुला अम्मा जी आचार केंद्र


समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
स्थानीय विकास खण्ड के सिंधोरा बाजार में आजीविका मिशन के तहत महाशिवरात्रि पर काशी प्रेरणा अम्मा जी आचार केंद्र का उद्घाटन उपायुक्त स्वतः रोजगार पवन कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान उन्होंने कहाकि समूह के महिलाओं द्वारा उक्त केंद्र नाम अम्मा जी आचार रखा तो जरूर उसके अंदर अम्मा जी के आचार का स्वाद भी लोगों को मिलेगा और समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य प्रशिक्षक सुरेंद्र पांडेय, मार्केटिंग मैनेजर सुरेंद्र तिवारी, सीएलएफ मैनेजर अनुराधा भारद्वाज, धनंजय मोदनवाल, विजयलक्ष्मी, प्रिया मौर्य, श्वेता श्रीवास्तव, लीलावती मौर्य पार्वती देवी, हेमलता सिंह समेत आजीविका मिशन समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply