समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
स्थानीय ब्लाक मुख्यालय में बाल विकास परियोजना की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए “पोषण भी पढ़ाई भी” के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बेलवरिया बीआरसी में किया गया।
आज मंगलवार को ब्लाक सभागार में सीडीपीओ हरहुआ दिलीप केशरी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर अपने दायित्व के प्रति आंगनवाड़ी सजग बनें ताकि लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने नवचेतना व आधारशीला पुस्तक पर चर्चा करते हुए मां के गर्भ में आने से लेकर जन्म लेने तक बच्चों के विकास व पोषण के विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। साथ ही जन्म लेने पश्चात बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी गयी। केंद्र संचालन पर फोकस करते हुए खेल, चित्र, किताब समेत स्वतंत्र गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के विकास पर बल दिया गया। आंगनवाड़ी केंद्र में आयु व श्रेणीवार पठन-पाठन के बारे में भी बताया गया।
प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वालों मे चोलापुर एवम हरहुआ ब्लॉक के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं।
प्रशिक्षण देने वालों में सीडीपीओ दिलीप केसरी, मुख्य सेविका इंदु यादव ,आभा त्रिपाठी,सुनीता मौर्या, पूनम यादव व राकेट लर्निंग से मंजू मिश्रा शामिल रहे।