अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों की बिक्री पर मुहिम चलाकर रोक लगाने की माँग की।
मोहम्मद एज़ाज़
कटनी।विकास खंड बड़वारा अंतर्गत बरही के बालक विद्यालय के शिक्षक लाल सिंह द्वारा बच्चों को शराब का सेवन कराने वाले वीडियो पर बिफरी युवा कांग्रेस एनएसयूआई कटनी ने बड़वारा थाने के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।इस निंदनीय घटना ने राजनैतिक और सामाजिक आक्रोश को जन्म दिया है।बड़वारा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने थाना तिराहे में घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।मोहम्मद इसराइल ने बताया कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है,शिक्षित युवा नौकरी को दर बदर भटक रहा है,ऐसे में शिक्षक द्वारा ऐसा कृत किये जाने से समूचा शिक्षा जगत शर्मसार है।बड़वारा के गांव गांव में अवैध शराब बिक रही है वीडियो में देखे जाने वाली शराब भी कच्ची शराब दिखाई देती है,जिले में स्मैक,शराब,गांजा खुलेआम गली गली बिक रहा है एवं पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बने देख रहा है।प्रदेश एनएसयूआई सचिव अजय खटिक एवं छात्र नेता अवध यादव ने भाजपा सरकार को छात्र विरोधी सरकार बताया एवं नवीन शिक्षा नीति को पूरी तरह विफल बताया,स्कूल कालेजों में पर्याप्त स्टाफ की कमी है,नए कोर्स प्रारम्भ करने की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।जिन्होंने ने बच्चों को बैठ कर शराब पिलाई ऐसे शिक्षक ने शिक्षक शब्द को कलंकित किया है।ग़ैरतलब है की शिक्षक का दारू परोसते का वीडियो वायरल होते ही युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने त्वरित कार्यवाही की माँग करते हुए बाल संरक्षण आयोग एवं पुलिस अधीक्षक कटनी से शिक्षक पर मामला पंजीबद्ध करने की मांग की थी,जिसके फलस्वरूप प्रशासन दबाव में आया एवं शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया।युवा कांग्रेस ने प्रशासन से अवैध शराब एवं अन्य पदार्थों के खुलेआम बिकने पर जल्द मुहिम चलाकर बड़ी कार्यवाही करने की मांग की जल्द ऐसा ना होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
इनकी रही उपस्थिति राहुल चौधरी,अवधलाल यादव,ताहिर अंसारी,राजाराम पटेल,मंगल सिंह, पूरन सिंह,अजय सिंह,विजय चौधरी, साजनदार चौधरी,प्रीतम चौधरी, नागेंद्र चौधरी,दीपक चौधरी,शिवप्रसाद,अंकुश पाठकर, नितेश यादव,संजय यादव,सत्यम दुवेदी,सौरव पांडेय,गगन,अजय,राहुल,संदीप,अतुल,धनीराम,पवन साहू,सुनील चौधरी, राजू आदिवासी,दीपक सिंह,रम्मू कोल,इत्यादि उपस्थित रहे।