अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा ने एफआईआर दर्ज करा लड़ाई जीती*

*रिपोर्ट :- रजत शर्मा*

*
मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा ने कहा है भागवत आचार्य अनिरुद्ध आचार्य ने मां सीता और द्रोपती जी के खिलाफ जो शब्दों का इस्तेमाल किया निश्चित रूप से निंदनीय, भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला, अश्लीलता की हद से बाहर जाने वाला मुद्दा था। भागवत पीठ का अपमान करने वाले भागवत आचार्य के खिलाफ शनिवार को ही जिलाधिकारी महोदय से मिले और एसएसपी महोदय से मिले शाम को थाना कोतवाली मथुरा में जाकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए इस्पेक्टर साहब को कहा। उन्होंने हमारी एफआईआर को वृंदावन दर्ज करने के लिए भेजा। निश्चित रूप से उस समय जब हम थाना कोतवाली खड़े थे। वहां वृंदावन में हमारे साथी पवन शर्मा और कुछ समाजसेवी उनका पुतला दहन कर रहे थे और हमारे आग्रह पर उन्होंने एक एफआईआर लिख कर तुरंत थाना कोतवाली वृंदावन में दी। हमारी व उनकी एफआईआर के साथ में ,क्योंकि पवन की है शनिवार रात को पहुंच गई थी और हमारी एफआई lआर सुबह पहुंची और हम सभी अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युवा जिला अध्यक्ष विजय पाल सिंह के साथ थाना कोतवाली वृंदावन रविवार जाकर, इंस्पेक्टर क्राइम और इस्पेक्टर कोतवाली से मिले। उन्होंने आश्वासन दिया मुकदमा जरूर क़ायम होगा।। निश्चित तौर पर मानवाधिकार आयोग के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने का आदेश किया गया और अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का पुलिस प्रशासन पर दबाव ने काम किया और उस एफ आई आर की कॉपी हमको मिली। निश्चित रूप से हिंदू संगठनों, वास्तविक संतो ,महंतों, धर्माचार्य का सम्मान हुआ। बाहर से आए हुए आयतित भागवताचार्य के गाल पर तमाचा है।

निश्चित रूप से ऐसे लोगों को भागवत आचार्य पीठ का अपमान करने के साथ-साथ ऐसी भागवत आचार्य पीठ पर बैठने का अधिकार नहीं है।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है, ऐसे भागवताचार्य को सजा दिलाने की जिम्मेदारी है निश्चित रूप से अखिल भारत हिंदू महासभा की है। वह न्यायालय में अपना अधिवक्ता खड़ा करेगी। भागवत आचार्य को सजा दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

संजय हरियाणा ने कहा था ना रुकेंगे झुकेंगे। असत्य पर सत्य की जीत। निश्चित रूप से यहां आस्था के ऊपर चोट करने वालों पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे ऐसे भागवताचार्य को मुंह खोलने से पहले यह समझना चाहिए कि अगर वह गलत बोलेंगे, तो निश्चित उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और अब ऐसी घटना होने पर लगाम लगेगी और व्यास पीठ पर बैठकर कुछ भी कहने से पहले सौ बार सोचेंगे।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐसे समस्त भागवताचार्य का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है।। जो व्यास पीठ पर बैठकर गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा व्यासपीठ और भागवत जी का सम्मान करना सर्वोपरि है, उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ स्वयं कार्यवाही करें।

बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश सचिव संजय पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा, जिला अध्यक्ष छाया गौतम, युवा जिला अध्यक्ष विजय पाल सिंह अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।