बलिया : अंजली तोमर की टी एल एम को मंत्री से मिली सराहना ।


राज्यमंत्री ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश विजय लक्ष्मी गौतम ने प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदर्शनी लगाई जिसमें प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने स्वयं द्वारा बनाई गई टी एल एम का स्टाल लगाया जिसको देखकर मंत्री जी बहुत सराहना की ।अंजली तोमर द्वारा राज्य राजधानी को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम द्वारा समझाने के तरीकों देखकर मंत्री जी कही कि नए शिक्षकों द्वारा ऐसे तरीकों से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सरकार की मंशा को साकार कर रहे ।इस मौके पर जिलाधिकारी बलिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे

Leave a Reply