विजय तिवारी
अनूपपुर। रक्षित केंद्र अनूपपुर में पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज शहडोल महोदया सुश्री सविता सोहने की वार्षिक निरीक्षण परेड एवं पुलिस सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डीआईजी द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों के टर्नआउट चेक किए, ड्रिल अभ्यास करवाया गया, बलवा परेड का आयोजन हुआ , पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया गया।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
पुलिस सम्मेलन में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रखी गई समस्याओ को सुना उनके निराकरण के निर्देश दिए।
सम्मेलन में सम्मिलित सभी अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डीआईजी महोदय द्वारा कहा गया कि हमें अपना व्यवहार एवं आचरण हमेशा अच्छा रखना चाहिए, हमारा आचरण ऐसा हो की लोग उसका अनुकरण करें।
गरीब अमीर के प्रति सम व्यवहार रखना चाहिए। सभी धर्मो के प्रति समान रूप से सम्मान का भाव रखना चाहिए ।अपना टर्न आउट हमेशा अच्छा रखें ।अनुशासन का विशेष ध्यान रखें ।महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी फील्ड की ड्युटियों से परहेज न करें कार्य की व्यवसायिक दक्षता हमेशा बनी रहनी चाहिए।सभी थानों में गुजारिश रजिस्टर होना चाहिए ,जिसमें तैनात कर्मचारियों की समस्याओं को अंकित करना चाहिए। पुलिस आवासों की मरम्मत एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
हमें अपनी कार्यशैली से आम पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखना है। पुलिस सम्मेलन के पश्चात डी आई जी द्वारा रक्षित केंद्र अनूपपुर ,ट्रैफिक थाना, एस डी ओ पी कार्यालय का निरीक्षण किया गया, रिकार्ड का रख रखाव एवं संधारण कार्यालय की साफ सफाई आदि को चेक किया गया।