विद्युत विभाग से अपील बिजली कटौती का समय निर्धारित करें – श्रीकांत श्रीवास्तव

बांदा – जनपद में बिजली विभाग के द्वारा की जा रही विद्युत कटौती से लोग परेशान हो गए है। विद्युत कटौती का एक निश्चित समय लागू कर दे। पूरी रात और पूरा दिन बिजली का ड्रामा चलता है। हर 10 मिनट में बिजली कटौती हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कहते है की हम 24 घंटे बिजली दे रहे है। जमीनी स्तर पर देखा जाय तो मुस्किल से 15 से 16 घंटे बिजली रहती है लेकिन उसका भी कोई ठिकाना नहीं है। रातों दिन कटौती की जा रही कृपया अगर कटौती ही करना है तो एक समय निर्धारित करके कटौती करें ताकि यह 24 घंटे का नाम खत्म हो जाए और जनता को ही पता चल जाए की कितने घंटे बिजली मिल रही है।