शांतिपूर्ण और आपसी सद्भाव के रूप मे पर्व मनाने की किया अपील

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 15 सितंबर 2024 रविवार को नबीनगर थाना परिसर मे ईद उल मिलाद ए नबी और विश्वकर्मा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक का संचालन अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता मे अयोजित किया गया।बैठक मे जन प्रतिनिधी ,सामाजिक कार्यकर्ता,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बैठक मे अपर थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण मे क्षेत्र के सभी लोगों से पर्व मनाने की अपील किया।अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व को लेकर जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।वहीं जुलूस मे डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।साथ ही ते भी कहा गया कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रतिमा स्थापित करने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।थानाध्यक्ष ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि पर्व को देखते हुए ऐसे तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी वहीं लोगो से अपील भी किया कि त्योहार मे गड़बड़ी करने वालों की सूचना थाना को या 112 नंबर पर डायल कर अवश्य दें ताकि समय रहते उनपर कारवाई हो सके।अपर थानाध्यक्ष ने बैठक मे यह भी कहा कि त्योहार को देखते हुए पुलिस की सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रहेगी और किसी भी तरह के गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कारवाई की जायेगी। वहीं बैठक मे यह बात आई कि ईद उल मिलाद ए नबी के अवसर पर नबीनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों मे जुलूस निकाला जाएगा।