संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार
जिसमे कई तरह की बीमारियों का ईलाज विशेषज्ञों चिकित्सा द्वारा परामर्श, ईको, ब्लड प्रेशर, बल्ड शुगर, ई.सी.जी. एवं दवा वितरण का आयोजन सुबह 10:00 से संध्या 4:00 तक श्री दुर्गा जी पटवा जाति सुधार समिति पटवाटोली, मानपुर के देखरेख में किया गया। अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ० नवनीत निश्चल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), सी.ई.ओ. डॉ० टी. के. शर्मा (पेट, लीवर एवं आंत रोग विशेषज्ञ), डॉ० अमित कुमार (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ०कनिष्क परमार (न्यूरो सर्जरी एवं न्यूरोलॉजी), डॉ० राशिद अहमद (जनरल फिजिशियन), डॉ० क्रांति किशोर (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ० के. के. मिश्रा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ० सुनीता सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ) द्वारा लगभग 1150 से ज्यादा गरीब एवं असहाय का नि:शुल्क इलाज एवं सभी मरीजों का निशुल्क दवा वितरण किया गया, जिसमें अर्श हॉस्पिटल गया के स्टाफ एवं टेक्नीशियन ने अपना उत्कृष्ट योगदान दिया जिसमें अमर, रजनीश,अमित, मनोज, संदीप, विनय, प्रकृति, धर्मेंद्र, सौरभ , विवेक, संतोष, सौरव, बिपिन, अनिल एवं अन्य साथियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया एवम श्री दुर्गा जी पटवाय जाति सुधार समिति पटवाटोली, मानपुर के (अध्यक्ष) प्रेमनारायण पटवा, शिवनाथ प्रसाद, बंशीलाल, अर्जुन प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, रविन्द्र कुमार, तालकेश्वर प्रसाद एवम अन्य ने अपना बहुमूल्य सहयोग देकर शिविर में आए हुए समस्त रोगियों को सहायता प्रदान किया।