गर्मी आते ही बिजली संकट गहराया ।

निशांत तिवारी
दैनिक समाज जागरण
प्रखंड संवाददाता हंटरगंज,चतरा

हंटरगंज,झारखंड(02मार्च 2023) हंटरगंज प्रखंड मे गर्मी आते ही बिजली की आँख मिचोली शुरु हो गयी है। बताते चले की हंटरगंज प्रखंड मे डुमरी ग्रिड द्वारा हंटरगंज और उसके ग्रामीण इलाकों को बिजली सप्लाई किया जाता है पर ग्रामीण इलाकों मे अभी भी बिजली संकट से जूझ रहे है 24 घंटो मे मात्र 4-5 घंटे ही बिजली मिल रही है उस पर कभी कम वोल्टेज तो कही पे वायर फाल्ट को झेलना पड़ रहा है।

बिजली अभी के डिजिटल युग मे मानव जीवन के लिए मुलभुत अवस्यकता है पर इस बड़े मुद्दे पे बात करने को कोई तैयार नही है जैसे जैसे मौसम गर्म होगा वैसे वैसे पावर कट की समस्या बढ़ती जाएगी। बिजली विभाग द्वारा हमेसा की तरह बस खोखली दलीले दी जाएंगी की 24 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी ये दलीले ग्रामीणों के मन को बहलाने के लिए है ठीक है। ग्रामीणों की ये हमेसा से शिकायत रही है की वोल्टेज कम है बिजली नही मिल रही है कही पर तार टूटा हुआ है पर इस शिकायत को दूर करने के लिए कोई आगे आएगा ऐसा लगता नही है ।