निशांत तिवारी
दैनिक समाज जागरण
प्रखंड संवाददाता हंटरगंज,चतरा
हंटरगंज,झारखंड(02मार्च 2023) हंटरगंज प्रखंड मे गर्मी आते ही बिजली की आँख मिचोली शुरु हो गयी है। बताते चले की हंटरगंज प्रखंड मे डुमरी ग्रिड द्वारा हंटरगंज और उसके ग्रामीण इलाकों को बिजली सप्लाई किया जाता है पर ग्रामीण इलाकों मे अभी भी बिजली संकट से जूझ रहे है 24 घंटो मे मात्र 4-5 घंटे ही बिजली मिल रही है उस पर कभी कम वोल्टेज तो कही पे वायर फाल्ट को झेलना पड़ रहा है।
बिजली अभी के डिजिटल युग मे मानव जीवन के लिए मुलभुत अवस्यकता है पर इस बड़े मुद्दे पे बात करने को कोई तैयार नही है जैसे जैसे मौसम गर्म होगा वैसे वैसे पावर कट की समस्या बढ़ती जाएगी। बिजली विभाग द्वारा हमेसा की तरह बस खोखली दलीले दी जाएंगी की 24 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी ये दलीले ग्रामीणों के मन को बहलाने के लिए है ठीक है। ग्रामीणों की ये हमेसा से शिकायत रही है की वोल्टेज कम है बिजली नही मिल रही है कही पर तार टूटा हुआ है पर इस शिकायत को दूर करने के लिए कोई आगे आएगा ऐसा लगता नही है ।
- एक महीने रहेगा खरमास, शुभ कार्यों पर लगेगा ब्रेक, 14 अप्रैल से बजेगी शहनाई
by samaj
आनंद कुमार.समाज जागरण. दुद्धी/ सोनभद्र। खरमास जिसे मलमास भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार एक ऐसा समय होता है जब सूर्यदेव बृहस्पति ग्रह की राशि धनु या मी न में प्रवेश करते हैं. खरमास एक ऐसी अवधि होती है, जब शुभ कार्यों को करने से बचने की सलाह दी जाती है. मान्यता है…
- ललाट पर चंदन का टीका शरीर पर गेरुआ वस्त्र हाथ में ध्वज और माथे पर कलश लेकर महागामाप्रखंड के खदह रा माल शिव मंदिर प्रांगण से महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
by samaj
समाज जागरण मनोज कुमारसाहगोड्डा महागामाप्रखंड के खदहरा माल शिव मंदिर प्रांगण से साप्ताहिक श्री श्री 1008 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य व आकर्षक कलश ढोल बाजे घुड़सवार सहित शोभा यात्रा निकाली गई इसमें करीब 551 महिलाएं युवती किशोरी वअन्य श्रद्धालु ललाट पर चंदन शरीर पर गेरुआ वस्त्र धारण किए हाथ…
- पिकनिक मनाने गया युवक की नदी में डूबने से मौत, दूसरे दिन मिला शव
by samaj
युवक इलाहाबाद में पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रहा था तैयारी. आनंद कुमार.समाज जागरण. दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के विंढ़मगंज थाना अंतर्गत जोरकहू पिकनिक स्पॉट में शनिवार को अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने गया एक युवक डूब गया था, जिसका दूसरे दिन रविवार को सुबह नदी में शव उतराया हुआ मिला. रविवार…
- कोन में रामनवमी महोत्सव को लेकर बैठकों का दौर जारी, विश्व हिंदू परिषद की ओर से जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां
by samaj
ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। समाज जागरण सोनभद्र। रामनवमी महोत्सव को लेकर कोन कस्बा में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री हरिशंकर वर्मा तथा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा तैयारियाें काे लेकर बैठकें हुई। जहां कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए संख्या…
- 17 मार्च को रामलीला मैदान की परमीशन निरस्त किए जाने से भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
by samaj
समाज जागरण क्या विश्व गुरु भारत मे अब शंकराचार्य को भी शांतिपूर्ण बैठक करने से रोका जायेगा। क्या देश विदेश मे डंका बजाने वाली योगी सरकार को अब शंकराचार्य से भी खतरा है। सबसे बड़ी बात शंकराचार्य कोई राजनीतिक रैली नही कर रहे थे बल्कि गौ माता को राष्ट माता घोषित करने के लिए शांतिपूर्ण…
Like this:
Like Loading...