असम करीमगंज जिले के दामछड़ा में तीन आरोपियों ने एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

एक आरोपियों कैद में दो फोरार।
———————— असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण: राताबारी थाना क्षेत्र के गोपाल चंद पाशी (43) दामछड़ा गार्डन में स्थायी दिहाड़ी मजदूर थे। उनके परिवार में पत्नी गौरी पाशी, सबसे बड़ा बेटा दिग्विजय पाशी, सबसे छोटा बेटा अभिजीत पाशी, सबसे बड़ी बेटी अनीता पाशी और सबसे छोटी बेटी स्वप्ना पाशी हैं। घटना शुक्रवार की रात दामछड़ा बागान के लाचार दिहाड़ी मजदूर गोलाप चंद पाशी के आरोपित दिनेश अहीर के साथ जमीन विवाद को लेकर हुई. मारे गए गोलाप चंद पाशी की पत्नी गौरी पाशी, बड़े बेटे दिग्विजय पाशी और छोटे बेटे अभिजीत पाशी ने FIR दर्ज कराई है। प्राथमिकी के आधार पर राताबाड़ी थाना प्रभारी उत्तम अधिकारी ने अपनी टीम के साथ अभियान चलाकर तीन लोगों मे से एक को गिरफ्तार किया दो फोरार हो गए.
राताबाड़ी पुलिस आरोपी उमाशंकर अहीर को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अन्य दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मारे गए गोलाप चंद पाशी के शव को पोस्टमार्टम के लिए करीमगंज भेज दिया गया है।