दैनिक समाज जागरण गोरखनाथ गुप्ता
असम तिनसुकिया जिला के छः विधानसभा क्षेत्रों में नए राशनकार्ड का वितरण किया गया । इसी कड़ी में दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र में भी नए राशनकार्ड वितरण किया गया। दुमदुमा के रूपाई साइडिंग के सौरभ कला परिषद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम और चाय श्रमिक कल्याण मंत्री तथा स्थानीय विधायक रूपेश ग्वाला उपस्थित थे।उन्होंने दुमदुमा क्षेत्र में 5660 हिताधिकारियों के परिवार को नए राशनकार्ड वितरण प्रक्रिया अनुष्ठानिक रूप से आरम्भ किया । इस राशन कार्ड से 14883 लोग लाभान्वित होंगे। इस कार्यक्रम में दुमदुमा सम जिला आयुक्त नुजाहात नसरीन ने स्वागत भाषण दिया।
आज तिनसुकिया जिला के तिनसुकिया , माकुम , मार्घेरिटा , सदिया , दुमदुमा में नए राशन कार्ड हिताधिकारियों के बीच राशनकार्ड वितरण किया गया । इस दौरान असम हाईड्रोकार्बन के अध्यक्ष शिवजी दुबे , दुमदुमा सह जिला आयुक्त नुसरत नसरीन , दुमदुमा राजस्व अधिकारी नव ज्योति सहरीया , दुमदुमा नगर अधिकारी विद्युत विकास चांग़माई ,खंड विकास अधिकारी श्रुति लेखा देवी , दुमदुमा वन विभाग समंडल डीएफओ मृगमय बोरा , दुमदुमा सम-जिला खाद्य वितरक एवं ग्राहक परिक्रमा विभाग के परिदर्शक प्रणव ज्योति भुंया , भाजपा की वरिष्ठ सदस्या लक्ष्मी नेउग , दुमदुमा पौर सभा अध्यक्षा कांता भट्टाचार्य मंच पर उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन दुमदुमा सह- जिला के सह आयुक्त मंजीत दैले ने प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत जातीय संगीत से हुई तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय संगीत से हुई।