समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ पर कार्यरत आशाओं के आशा सर्टिफिकेशन हेतु आज तीन दिवसीय 30 आशाओं का रिफ्रेशर ट्रेनिंग शुरू हुआ।
पीएचसी प्रभारी व मास्टर ट्रेनर डॉ0 सन्तोष कुमार ने अवगत कराया कि आशा कार्यकर्ता अपने कार्यो के प्रति दक्षता हासिल कर योग्य बनें। आगामी दिनों में होने वाली परीक्षा को पास किया जाना जरूरी है।
आशा 6 एवं 7 माड्यूल तथा गृह आधारित नवजात शिशु की देखभाल तथा गृह आधारित 15 माह के शिशु की देखभाल, गर्भवती महिला तथा उसकी देखभाल एवं परिवार नियोजन तथा टीकाकरण के साथ-साथ आशाओं के कौशल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सह ट्रेनर के रूप में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता एवं एनजीओ से श्रीमती आरती राय ने आशा कार्यकर्ता के दायित्व सहित सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी।