असम के बाजारीछड़ा पुलिस को बड़ी सफलता डेढ़ करोड़ का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार।

असम करीमगंज संवाददाता सचिन्द्र शर्मा दैनिक समाज जागरण :
उत्तर-पूर्व क्षेत्र मे दिन-ब-दिन मादक पदार्थों के व्यापार के गढ़ के रूप में प्रसिद्ध होता जा रहा है, लेकिन प्रशासन भी अपना काम जोरों शोरों से कर रहे हैं, नतीजतन लगभग हर दिन जगह-जगह से नशा सामग्री पकड़ी जा रही है। हालांकि नशा कारोबारियों के हौसले को दबाया नहीं जा रहा है। इस बीच 16 अप्रैल (रविवार) कि सुबह बाजाड़ीछड़ा के चुराईबाड़ी मे रोजाना तलाशी के दौरान करीब डेढ़ लाख रुपये का गांजा पकड़ा गया. चालक भी पकड़ा गया. चुराईबाड़ी चौकी पुलिस प्रभारी निरंजन दास ने बताया कि (टी एस 12 उ डी 5624) नंबर के दस पहिया का वाहन त्रिपुरा से लॉरी असम के चुराईबाड़ी पहुंचा था, ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने हमेशा की तरह वाहन की तलाशी ली. तभी देखा कि बांस के नीचे से अलग-अलग पैकेट में एक हजार चार सौ बीस किलो सूखा गांजा इस मामले में चालक का कार को गिरफ्तार कर लिया गया है और गांजा बरामद किया गया। चालक का नाम दीपक कुमार है। प्रारंभिक जांच में पुलिस की गिरफ्त में आए चालक ने बताया कि वह गांजे को अगरतला के शालबागान इलाके से कलेक्ट कर उत्तर प्रदेश के बेराली ले जाने वाला था। इस काम के बदले बड़ी रकम मिलने वाला था चालक को चालक ने बताया। यह भी बताया गया है कि इस मामले के पीछे कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। गिरफ्तार चालक को बाजारीछड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया गया है जांच जारी है।