असम करीमगंज जिले के महिला जाग्रत एस एच जी ने दो लाख रुपये गबन करने का आरोप।

एस एच जी पैसा को लेकर हो रही है लूट बैंक अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
असम करीमगंज संवाददाता दैनिक समाज जागरण : वर्तमान सरकार लोगों के हित के लिए कई कदम उठा रही है लेकिन कुछ लालची लोगों के लिए यह सब असफल हो रही है. करीमगंज जिले के बदरपुर प्रखंड विकास अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों में तानाशाही का दौर चल रहा है. महिला जाग्रत एसएचजी खाता संख्या 7345250004633 उस एसएचजी की महिलाओं ने शिकायत की देवेंद्र नगर में एसएचजी के नाम पर लूट चल रहा है. दो महीने पूर्व एसएचजी के खाते में दो लाख रुपए सरकारी ऋण जमा हुआ था। लेकिन इस जमा राशि के खाते से स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष व संपादक समेत दो लाख रुपये निकाल लिये गये. महिला जाग्रत एसएचजी की कुल सदस्यता दस है और पुराने दस सदस्यों में से पांच सदस्य को हटा कर नए पांच सदस्य शामिल किए गया और ऋण के लिए आवेदन किया, नए पांच सदस्यों को जानकारी दिए बिना जमा राशि के खाते से निकाल ले गए, पांच सदस्यों पर दो लाख रुपये छुपाने और गबन करने का आरोप लगाया. असम ग्रामीण विकास बैंक बदरपुर शाखा मे जाकर नए पांच सदस्यों ने अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी और कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए उन्होंने 16 अप्रैल (रविवार) को पत्रकार वार्ता कर न्याय की गुहार लगाई नए पांच सदस्यों ने. महिला जाग्रत एस एच जी के संपदिका और बैंक मित्र ने मिलकर पैसे की हेराफेरी कि। उन्होंने तत्काल बैंक अधिकारियों को इस मामले की जांच कर गबन किए गए ऋण की वसूली के लिए ध्यान आकर्षित किया।