
दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी
पाकुड़/उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार आज अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर, जिला खनन पदाधिकारी पाकुड़ रद्दीपुर ओपी प्रभारी द्वारा खनन कार्य क्षेत्र महेश गढ़िया, अंचल महेशपुर में औचक छापेमारी की गई ।जहां अवैध रूप से संचालित खदान में एक पोकलेन, एक ट्रैक्टर, ड्रिल मशीन के साथ-साथ विस्फोटक पदार्थ भी जप्त किया गया ।इस बाबत रद्दी पुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही साथ मौजा बाघमोरा ,अंचल महेशपुर में अवैध रूप से संचालित खदान में खनन कार्य किया जा रहा था। जांच दल को देखते हुए अवैध खनन करने वाले भाग खड़े हुए ।संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उस खदान की भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से अवैध खनन के मामलों पर जिला खनन टास्क फोर्स बेहद ही गंभीर है, वह सारे अवैध काम पर जिला खनन टास्क फोर्स ने पूर्ण विराम लगा दिया है अवैध खनन करने, अवैध परिवहन करने पर उपायुक्त पाकुड़ वरुण रंजन ने सीधे केस करने के निर्देश जारी किए हुए है।