अवादा फाउंडेशन ने शिक्षक के जन्म दिन लगाए पौधे

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है यह जिम्मेदारी निभा कर ही हम अपने आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ और सुंदर वातावरण उपलब्ध करवा सकते है।यही संकल्प लेकर अवादा फाउंडेशन नागेपुर की शिक्षको ने अपने जन्म दिन पर पौध रोपण करके मनाने का विचार किया हैं जिसके अंतर्गत आज शिक्षक प्रवीण मिश्रा ने अपने जन्म दिन पर संस्था के परिसर में आम का पौध रोपण किया और लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर रहती है। पौधारोपण करना प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन है।मुख्य ट्रस्टी रितु पटवारी ने इस नेक पहल की सराहना किया आज कार्यक्रम में मैनेजर दीपक जेना,राहुल सिंह पटेल,संतोष,नितेश,संदेश सहित दिव्या , आंचल ,विभा,नेहा ,ज्योति ,अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।