समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
मस्तुरी । आयुष्मान भवः कार्यक्रम के शुभारंभ माननीय राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मु द्वारा किया गया जिसके तहत विकासखंड मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी में बुधवार को आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक चलने वाली कार्यक्रम के संबंध में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य मितानिनों, मितानिनों प्रशिक्षिकाओं एवं ब्लाक समन्वयकों को जानकारी दिया गया । ज्ञात हो आयुष्मान भवः कार्यक्रम प्रधानमंत्री का विशेष कार्यक्रम है जिसके तहत ग्राम के प्रत्येक नागरिकों को आयुष्मान कार्ड (हेल्थ कार्ड) बनाने एवं वितरण करने हेतु, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी, पीएचसी एवं एचडब्ल्युसी/एसएचसी) में स्चछता अभियान का आयोजन तथा अंगदान अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को मृत्यु पश्चात अंगदान करने हेतु प्रेरित करने संबंधी कार्यक्रम की जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जैसे टीबी उन्मुलन, कुष्ठ उन्मुलन, मलेरिया उन्मुलन, ग्राम सभा का आयोजन कर उसकी जानकारी पोर्टल के माध्यम से इंद्राज करने हेतु भी जानकारी आज के कार्यक्रम में प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप मुख्य अतिथि मायारानी मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत मस्तूरी, डा. नंदराज कंवर, बीएमओ, भूपेन्द्र देवांगन, बीपीएम, संजय मधुकर, बीएएम, राधेश्याम सूर्यवंशी, बीडीएम, प्रखर मिश्रा, एसटीएस, विकास शुक्ला, फार्मासिस्ट, अभिलाषा सिंह, नर्सिंग सिस्टर, के.सी. देवागंन, एनएमए, हीरालाल यादव एवं सुनीता मधुकर, विकासखंड समन्वयक द्वय, तरूण श्रीवास, मितानिन प्रशिक्षिका एवं स्वास्थ्य मितानिन, संजय महंत, हरीश प्रजापति उपस्थित रहें।