बाबा बर्फानी के 23वें भण्डारे को लेकर शिव भक्तों ने की बैठक


पंकज राघव ब्यूरो संभल दैनिक समाज जागरण
दैनिक समाज जागरण सम्भल। बाबा बर्फानी के 23वें भण्डारे एवं धार्मिक कार्यक्रम के दिव्य एवं भव्य आयोजन के लेकर सरायतरीन के पक्का बाग स्थ‌ित सिद्घ पीठ पातालेश्वर महोदव मन्द‌िर पर श‌िव भक्तों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समिति प्रबंधक कपिल सिंघल ने बताया कि सिद्घ पीठ पातालेश्वर महोदव मन्द‌िर के परिसर में 05 सितम्बर को बाबा अमरनाथ बर्फानी का 23वां ऐतिहासिक भण्डार एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसका मुख्य आर्कषण 21 फूट ऊंचे हिम श‌िवलिंग एवं पालालेश्वर महादेव का आलौगिक श्रँगार दर्शन होगा। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित कुमार वार्ष्णेय ने सभी सहयोगी संस्थाओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान करते हुए जिम्मेदा‌‌रियों बांटी। इस अवसर पर  मूलचन्द्र भटटे बाले, महावीर प्रसाद ,राहुल गुप्ता, सुमित सर्राफ, विजय सैनी, चन्द्रेश आर्य, पंकज गुप्ता, गिरिराज किशोर, सुशील शर्मा, अँकुश सिंघल, विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय (भट्टे वाले), मुकेश सिंघल, अनिल सैनी, सीमा आर्या, अजय सर्राफ, ‌हेडन, राजकुमार, ललित, दीपक आदि मौजूद रहे।