दैनिक समाज जागरण। संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह
ओबरा/ सोनभद्र। बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति का चुनाव प्रतिवर्ष होता रहा है पर 6 वर्षों से यह चुनाव दो वर्ष पूर्व होता है जो की संस्था के प्रबंधक/सचिव रामआश्रय बिंद द्वारा 20 वर्षों से पदाधिकारी को मनोनीत कर पद में लाया जाता है अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, उपकोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी एवं तमाम पदों का चयन मनोनीत नियुक्ति द्वारा दी जाती है पूर्व में जो अध्यक्ष रह चुका है वह दोबारा अध्यक्ष पद में नियुक्ति नहीं पा सकता 2025 में फरवरी के लास्ट में चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी की किस डेट में चुनाव होना है चुनाव का डेट अभी नजदीक आया नहीं की लोगों में आगे कौन अध्यक्ष बनेगा इसको लेकर काफी चर्चाएं शुरू हो गई हैं लेकिन आपको बताते चलें यह चुनाव बहुत साधारण है फिर भी इस चुनाव को लेकर काफी लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है अभी से कई प्रत्याशियों का नाम उभर के बाहर आ रहा है देखना है इस वर्ष अध्यक्ष पद में कौन आता है सुपर फास्ट टाइम्स के रिपोर्टर ने जब संस्था के सदस्यों से बातचीत की तो संस्था के सदस्यों ने बताया लोग पद में आते ही अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं इसलिए जो भी इस संस्था का कार्य भार संभाले उसे बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर से जुड़ी जो भी परंपरा चली आ रही है उसको सही ढंग से निभाने की जरूरत है न कि उसे भूलने की मंदिर की साफ सफाई गुफाओं की देखरेख मंदिर पर आरती पूजा मंदिर पर आए साधु संतों की सेवा यही हमारी संस्था का कार्य रहा है जो भी इस पद पर आता है उसे इसका पालन करना पड़ेगा वर्तमान में बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के अध्यक्ष विकास तिवारी का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा वर्तमान अध्यक्ष से रिपोर्टर द्वारा बात करने पर बताया गया कि जो भी हमारे बाद अध्यक्ष बने वह साफ सुथरा नेक इंसान इस पद में आए क्योंकि यह प्राचीन मंदिर एक संत जो ब्रह्मलीन संत श्री श्री शिवदास जी महाराज एवं फक्कड़ महाराज के नाम से फेमस रहे उनके द्वारा बनाया हुआ सजाया हुआ बाबा भूतेश्वर दरबार का यह दरबार है यह सच्चा दरबार है यहां पर कई वर्षों से ब्रह्मलीन श्री फक्कड़ महाराज के न रहने पर बाबा भूतेश्वर दरबार की डोर एक बहुत बड़े संत जो अघोर पंथी हैं बाबा व्रत धारी गैया मैया मढैया बाबा लहरी भगवान के नाम से जाने जाते हैं यह 2001 में बाबा भूतेश्वर दरबार में रुद्र महायज्ञ का निर्माण कर बाबा भूतेश्वर दरबार के बीच आज भी आशीर्वाद बने हुए हैं जिनकी कृपा से भूतेश्वर दरबार आज पूरे सोनभद्र में पर्यटन के रूप में जाना जा रहा है वह आज भी भूतेश्वर दरबार के समस्त भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए हुए हैं इसलिए जो भी यहां का कार्यभार अध्यक्ष के रूप में देखें वह कभी साधु संतों का मर्यादा विहीनी ना करें, क्योंकि यह दरबार साधु संत एवं पर्यटक के लिए ही है।