बाबा के सारथी बने दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी

पटना में DSS के द्वारा बाबा धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिये DSS सेना का निर्माण, लेकिन बाबा के आगमन पे ना ही DSS की फ़ौज नजर आई और ना ही संरक्षक ।।



दैनिक समाज जागरण/सुधांशू रंजन/ब्यूरो चीफ/पटना

पटना: लगातार बागेश्वर धाम बाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिये राजद के मंत्री तथा DSS के संरक्षक तेज प्रताप यादव ने बनाया था फ़ौज और खुले मंच से उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को धमकाया था।

आपको बता दे कि 13 मई से लेकर 17 मई तक धीरेंद्र नाथ शास्त्री महाराज का हनुमान कथा बाचन प्रारंभ होगया, लेकिन कही भी तेज प्रताप यादव की फ़ौज DSS नजर नही आया, जिस तरह से बिहार में आने से पहले ही बाबा बागेश्वर को रोकने के लिये तरह तरह के हथकंडों का प्रयोग किया जा रहा था

जिस तरह से पहले पटना के गांधी मैदान में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को रोक दिया गया और उसे नोबतपुर के तरेत् पाली मठ के परिसर में भेजा गया

बहा भी यह आयोजन ना हो पाय इस लिये लालू के बड़े लाल ने अपने DSS के द्वारा बाबा को रोकने के लिये फ़ौज बनाया और उन्हें लड़ाई की ट्रेनिग दी लेकिन जब बाबा बागेश्वर पटना एरपोर्ट पहुँचे तो DSS की फ़ौज नजर नही आई ।।

हम आपको बता दे कि एरपोर्ट पे क्या हुआ।।

बाबा बागेश्वर के आगमन से पहले ही पटना एरपोर्ट में सैकड़ों की शंख्या में श्रद्धालुओं ने एरपोर्ट को घेर रखा था, साथ ही बाबा बागेश्वर के साथ केंद्रीय मंत्री, तथा सांसद एक सुरक्षा कबच की तरह बाबा को घेर रखा था

आपको बता दे कि , केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राम कृपाल यादव, मनोज तिवारी और भी बहोत सारे भाजपा के नेता व कार्यकर्ता बाबा के साथ पटना के पनास हॉटेल पहुँचे।।

हम आपको बता दे कि बाबा के सारथी के रूप में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी थे , पटना एरपोर्ट से पटना के पनास हॉटेल तक मनोज तिवारी ने सारथी के रूप में बाबा की सबारी को पहुँचाया।।

आज से बाबा बागेश्वर नाथ का आज से होगा हनुमान कथा लगभ तीन लाख लोग एक दिन में सुनेंगें बाबा की कथा को ।।