बबराला गायत्री शक्तिपीठ परिसर में जिलास्तरीय युगसृजेता सम्मेलन का हुआ आयोजन।

दैनिक समाज जागरण विजेंद्र सिंह बबराला



तहसील गुन्नौर क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत बबराला के गायत्री शक्तिपीठ परिसर में सोमवार को युगसृजेता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित हुए। श्री मानसिंह वर्मा के नेतृत्व में टोली का आगमन हुआ। मनीराम वर्मा ने युवाओं को आगामी 7 नवंबर से 9 नवंबर को होने वाली प्रांतीय युवा सम्मेलन के लिए तैयारी करने की रूपरेखा बताई। डॉक्टर ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने उपजोन में युवाओं को संगठित करने की योजना एवं लक्ष्य को बिंदुवार योजनाओं को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में मथुरा तपोभूमि से श्री वीरेंद्र तिवारी, मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी डॉ सुधींद्र कुमार, दयाशंकर गुप्ता, महेश पाल सिंह, अजयवीर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।